चंडीगढ़: बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के कथित अपमानजनक बयान को लेकर पूरे देश में हंगामा हो गया है. विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाते हुए अमित शाह से माफी मांगने और मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है. वहीं अब बीजेपी नेता भी पलटवार करने लगे हैं. कुल मिलाकर दिल्ली से हरियाणा तक आंबेडकर मामले पर सियासी उबाल देखा जा रहा है.
आंबेडकर भगवान से कम नहीं- हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भी बीजेपी पर हमला किया. कुमारी सैलजा ने कहा कि अमित शाह जी ने सदन में बाबा साहेब आंबेडकर जी का अपमान किया है. हमारे लिए संविधान किसी ग्रंथ से कम नहीं है और बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं. इसलिए गृह मंत्री पूरे देश से माफी मांगें.
कांग्रेस अध्यक्ष को बीजेपी सांसदों ने दिया धक्का- कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब से संसद का सत्र शुरू हुआ है, तब से विपक्ष के दल मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कभी कोई घटना नहीं घटी. जिस तरह से बाबा साहेब को सदन के अंदर अपमानित किया गया, आज उसी आपराधिक मंशा से BJP के सांसद यहां प्रदर्शन के लिए आए. देश के दलितों के सबसे बड़े नेता, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जब मकर द्वार पर आए तो BJP के सांसदों ने 82 वर्ष के कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी को धक्का दिया.
अमित शाह जी ने सदन में बाबासाहेब अंबेडकर जी का अपमान किया है।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) December 18, 2024
हमारे लिए संविधान ग्रंथ से कम नहीं है और बाबासाहेब भगवान से कम नहीं हैं।
इसलिए गृह मंत्री पूरे देश से माफी मांगें। pic.twitter.com/zvtwiSwTrm
बाबा साहेब के संविधान पर हमला- सुरजेवाला ने आगे कहा कि ये सभी जानते हैं कि खरगे ने अपने घुटनों की सर्जरी करवाई हुई है. आज इस धक्का-मुक्की में उनके घुटनों को चोट पहुंची. संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. खरगे ने लोक सभा स्पीकर और राज्य सभा के चेयरपर्सन को इस विषय में चिट्ठी लिखी है. हमने BJP के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. ये सरेआम गुंडागर्दी है. ये बाबासाहेब के संविधान पर हमला है.
कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री- वहीं हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री है. राहुल गांधी बिना आधार बताए बातें करते हैं, उनके कहने से कुछ नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें- हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
ये भी पढ़ें- धक्का-मुक्की मामले में BJP के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी शिकायत दर्ज कराई