मथुरा :जिले के महावन थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को दूधिये की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बाल अपचारी ने बताया कि दूधिया मां पर कई बार छीटाकंशी कर चुका था, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से हत्या की साजिश रची.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 16 नवंबर की रात में थाना राया क्षेत्र के रहने वाले युवक की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. मृतक युवक रोजाना आस-पास के पशुपालकों से दूध एकत्रित करके शहर में बेचता था और उसके बाद वापस अपने गांव आता था. वापस जाते समय उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थीं. पुलिस टीम की जांच में एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया था. जिसके बाद साक्ष्य के आधार पर बाल अपचारी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरी बात कबूली.