उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का खुलासा; मां पर छीटाकंशी करने पर दूधिए की हत्या, बाल अपचारी गिरफ्तार - MATHURA NEWS

Mathura News : पुलिस के मुताबिक, पहले दोनों ने साथ में बैठकर पी शराब, फिर दिया घटना को अंजाम.

बाल अपचारी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
बाल अपचारी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 9:04 PM IST

मथुरा :जिले के महावन थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को दूधिये की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बाल अपचारी ने बताया कि दूधिया मां पर कई बार छीटाकंशी कर चुका था, जिसके बाद उसने कुल्हाड़ी से हत्या की साजिश रची.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 16 नवंबर की रात में थाना राया क्षेत्र के रहने वाले युवक की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी. मृतक युवक रोजाना आस-पास के पशुपालकों से दूध एकत्रित करके शहर में बेचता था और उसके बाद वापस अपने गांव आता था. वापस जाते समय उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थीं. पुलिस टीम की जांच में एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया था. जिसके बाद साक्ष्य के आधार पर बाल अपचारी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरी बात कबूली.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन युवक से काफी बहस हुई थी. उसका आरोप है कि युवक ने कई बार मां के बारे में छीटाकंशी की थी, जिससे वह काफी आहत था. जिसके बाद दोनों ने साथ बैठकर शराब पी. शराब पीने के बाद उसने घर जाते वक्त युवक का पीछा किया. रास्ते में कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में दूधिये की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : गोरखपुर बाल संरक्षण गृह से तीन बाल अपचारी फरार, डीएम ने दिए जांच के आदेश - juvenile delinquent from Custody

ABOUT THE AUTHOR

...view details