हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में निजी अस्पताल से गायब हुए बच्चे को 15 दिन बाद दिल्ली से लाई पुलिस, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप - Child missing in panipat - CHILD MISSING IN PANIPAT

Child Missing in Panipat: पानीपत में वधावा राम कॉलोनी के एक निजी अस्पताल में नवजात को बेचने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि डिलीवरी के समय उसका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. जबकि डॉक्टर ने उसे अगले दिन बताया कि बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Child Missing in Panipat
Child Missing in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 12:23 PM IST

निजी अस्पताल से बच्चे की चोरी का खुलासा

पानीपत:हरियाणा के पानीपत में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर बच्चा बदलने का आरोप लगा है. महिला का कहना है कि डिलीवरी के समय उसका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. जबकि डॉक्टर ने उसे अगले दिन बताया कि बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर बिचौलिया महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. वह फैक्ट्री के गोदाम में कपड़े छंटाई का काम करती है और 5 बच्चों की मां है. 3 अप्रैल 2024 को उसे प्रसव पीड़ा हुई तो जानकार मोना शर्मा ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. शाम करीब साढ़े 6 बजे उसने एक बेटे को जन्म दिया तो बच्चा उस समय स्वस्थ था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया. चार अप्रैल को उसे डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी.

जिसके बाद उसने डॉक्टर से डिलीवरी के दस्तावेज मांगे तो डॉक्टर ने पटेल नगर, दिल्ली की उषा के कागज उसे दे दिए. महिला को शक है कि एजेंट मोना शर्मा ने उसके बेटे को कहीं बेच दिया है. मामले की पड़ताल पर पुलिस पटेल नगर में रहने वाली उषा के घर पहुंची वहां से बच्चे को बरामद किया गया. पुलिस उषा और उसके पति को पानीपत थाने ले गई.

हालांकि उषा का कहना है कि डिलीवरी से पहले ही महिला से बात की गई थी कि वह अपना बच्चा उसे देगी. क्योंकि उसके पास पहले से ही पांच बच्चे हैं. लेकिन उसने खुद ही पुलिस में शिकायत दे दी. दूसरी ओर डॉक्टर ने उषा की आईडी लेकर प्रिया की डिलीवरी की है. फिलहाल बच्चों को उसकी मां प्रिया के हवाले किया गया है. वहीं, सीडब्ल्यूसी में उनकी काउंसलिंग करवाई जा रही है. वहीं, अस्पताल का डॉक्टर भी फरार बताया जा रहा है. आरोपी महिला मोना शर्मा भी फरार है. देखना होगा कि आखिर कब तक पुलिस इन लोगों तक पहुंच पाती है और आगे क्या कार्रवाई करती है.

जांच अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अस्पताल वालों पर कोई आरोप नहीं है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:फतेहबाद में स्कूल संचालक सुसाइड मामला, परिजनों पर गंभीर आरोप, आरोपी माता-पिता, बहन समेत 4 पर केस दर्ज - Fatehabad School Honor Suicide

ये भी पढ़ें:स्कूल मालिक का ख़ौफ़नाक कदम, कार में किया सुसाइड, खून देख बच्चों ने मचाया शोर - School Owner Commits Suicide

Last Updated : Apr 20, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details