हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में खौलते पानी में गिरने से बच्चे की मौत, बहन के कंधे पर खेल रहा था मासूम - KAITHAL TWO YEAR CHILD DEATH

कैथल में दो साल के बच्चे की खौलते पानी में गिरने से मौत हो गई. बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

KAITHAL TWO YEAR CHILD DEATH
कैथल में दो साल के मासूम की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 1:31 PM IST

कैथल:जिले में दो साल का बच्चा खौलते पानी में गिर गया. बच्चे की झुलसने से मौत हो गई. मासूम अपनी बहन के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते वो अचानक अंगीठी पर गिर गया. अंगीठी पर गर्म पानी का पतीला रखा हुआ था. पतीले में पानी खौल रहा था, उसी में मासूम गिर गया और बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

खौलते पानी में गिरा मासूम:दरअसल, ये घटना कैथल जिले के फर्श माजरा गांव की है. यहां एक 2 साल का बच्चा अपनी बहन के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते वो अपनी बहन के कंधे पर चढ़ा, इसके बाद वो अचानक अंगीठी पर गिर गया. वहां गर्म पानी का पतीला रखा हुआ था. बच्चा पतीले के खौलते पानी में झुलस पानी में झुलस गया. जैसे ही घरवालों ने उसे देखा, तुरंत उसे कैथल नागरिक अस्पताल लेकर गए. वहीं, से उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत से परिजनों में शोक का माहौल: मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि मृत बच्चा हरमन अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था. इससे पहले एक भाई की मौत हो चुकी है. उनका परिवार मजदूरी करके अपना गुजारा करता है. मासूम की मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है.

"पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की धाराओं के तहत मामले में कार्रवाई की है. शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है." -कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पलवल में दर्दनाक हादसा, पानी की टैंक में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details