करनाल:हरियाणा के करनाल में नागरिक अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, अस्पताल में गर्भवती महिला को दाखिला किया गया. जिसका समय पर प्रसव नहीं हुआ और बच्चे ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया. जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप जड़े हैं. इसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने खूब बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की.
परिजनों के गंभीर आरोप: जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला करनाल के बांसा गांव की रहने वाली है. गर्भवती महिला परिजनों के साथ अस्पताल में आई थी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से प्रसव समय पर नहीं किया गया और गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई.
30 अगस्त को करवाया था भर्ती: पीड़िता के पति मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 30 अगस्त सुबह 11 बजे जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती की गई थी. डॉक्टरों द्वारा पत्नी का प्रसव करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रसव नहीं किया गया. अगली सुबह डॉक्टर ने मनोज और उसके पति को महिला का अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी. जब निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद रिपोर्ट आई तो पता चला कि बच्चे की गर्भ में मौत हो चुकी है. इस बारे में परिवार को समय पर सूचना नहीं दी गई.