बोकारो: जिले के बालीडीह में क्रिकेट खेलने के दौरान ठनका गिरने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चे घायल हो गए. घटना राधागांव के दुलालपुर में हुई. सभी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी अमित बाउरी ने बताया कि सभी बच्चे मैदान में क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे थे. सारी तैयारी हो चुकी थी, अचानक बिजली चमकी और सभी बेहोश हो गए. जब होश आया तो देखा कि सभी लेटे हुए हैं. ग्रामीणों को सूचना देने के बाद सभी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 15 वर्षीय मिलन रजक को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी 6 बच्चों का इलाज चल रहा है.
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और धनबाद से भाजपा प्रत्याशी दुल्लू महतो बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. भाजपा प्रत्याशी दुल्लू महतो ने वज्रपात की घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य सरकार दूसरे कामों में व्यस्त है, जिसके कारण लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है. सरकार ने लोगों के बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.