गिरिडीहः जिले के गावां थाना क्षेत्र के डाबर गांव में दुखद घटना हुई है. घर की छत से गिरने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है और बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. बताया जाता है कि छत की रेलिंग नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है.
छत पर खाना बनाते वक्त महिला को आया था चक्कर
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर छत पर खाना बना रही थी. इस क्रम में महिला को चक्कर आ गया और महिला गोद में रखे बच्चे के साथ छत से गिर गई. इस घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है. जबकि महिला के तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गई है.
चक्कर आने के बाद महिला अपने बच्चे के साथ छत से गिर गई
घरवालों ने बताया कि मंगलवार की सुबह उदय कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी घर की छत पर भोजन बना रही थी. लक्ष्मी के साथ उसका तीन वर्ष का पुत्र रिशा भी छत पर था. इस बीच लक्ष्मी को चक्कर आने लगा तो वह अपने बच्चे को गोद में लेकर उठी. उठते ही जोर का चक्कर आ गया और वह बच्चे समेत छत से नीचे जा गिरी. जोरदार आवाज आने के बाद परिजन दौड़ कर पहुंचे तो मां-बेटे को गिरा हुआ पाया.
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित किया