नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ईट लदा ट्रैक्टरअनलोडिंग के दौरान पिता-पुत्र पर पलट गया. दोनों बच्चे अपने पिता के साथ स्कूल जा रहे थे. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि पिता और दूसरा बच्चा घायल है.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा:मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अहले सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार ईट लदा ट्रैक्टर स्कूल जा रहे दो बच्चों सहित पिता पर पलट गया. इस घटना में एक पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिता और दूसरे पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सोहसराय थाना क्षेत्र का मामला: घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर से दबे घायल पिता पुत्र को निकाला गया. जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चे की हालात नाज़ुक बनी हुई है. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र संगतपर की बताई जा रही है.
आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचाने जा रहे थे: इधर, घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज कुमार अपने 4 साल के जुड़वा बेटे दिव्यांशु और प्रियांशु को मोहल्ले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई के लिए पहुंचाने जा रहे थे. तभी ईंट से भरा ट्रैक्टर रास्ते से गुजर रहा था. तेज रफ्तार होने की वजह से सड़क पर बने ब्रेकर पर चढ़ते ही ट्रैक्टर पलट गया. जिससे दर्दनाक हादसा हो गया.