किशनगंज:बिहार मेंकटिहार-किशनगंज रेलखंड के बीच चलती ट्रेन में बच्चे का जन्म हुआ, जिसके ट्रेन किलकारियों से गूंज उठीं. चलती ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. दालकोला के पास ट्रेन में ही सफर कर रही दो महिलाओं ने उसका प्रसव कराया. इस दौरान ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई.
नवजात की स्थिति गंभीर:किशनगंज रेलवे स्टेशन में अवध आसाम ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन खुलने लगी थी, तभी यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. घटना की जानकारी आरपीएफ को दी गई. वहीं आरपीएफ की महिला कर्मियों ने ट्रेन से महिला को उतार कर ई-रिक्शा से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया तो नवजात शिशु को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि नवजात की स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. महिला रुखसार बेगम और उसका पति साबिर आलम जिले के लोहागर के रहने वाले हैं और दोनों हापुड़ में रहते हैं.