झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क के अभाव में जी रहे चिहुंटिया के लोग, कहा- जन प्रतिनिधि चुनने का क्या फायदा जब हमारी समस्या का हल ही न निकले? - Chihuntiya people MP MLA

Chihuntiya people protest for road. जनता अपनी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों को चुनती है, लेकिन इसके बावजूद भी अगर स्थिति में बदलाव नहीं होता है तो गुस्सा आना लाजमी है. जन प्रतिनिधि की लापरवाही से गिरिडीह जिले के चिहुंटिया के लोग भी जन प्रतिनिधि पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके गांव की सड़क पूरी तरह से खराब है और न तो विधायक और न ही सांसद ने इस पर कोई ध्यान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 7:45 AM IST

सड़क के अभाव में जी रहे चिहुंटिया के लोग

गिरिडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के संसदीय क्षेत्र के एक पंचायत के लोग नाराज हैं. नाराजगी सड़क नहीं बनने से है. नाराज मतदाता वोट देने के मूड में नहीं हैं. यह मामला गांडेय प्रखंड के कुंडलवादह पंचायत अंतर्गत चिहुंटिया गांव का है. दरअसल, गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग से चिहुंटिया गांव के बीच आवागमन आसान नहीं है. सड़क की हालत खराब है और मुख्य सड़क से संपर्क नहीं होने के कारण यहां की करीब 2500 की आबादी काफी परेशान रहती है.

इस पंचायत के लोगों को शिक्षा, चिकित्सा और अन्य कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जब बारिश होती है तो यह इलाका टापू बन जाता है. यहां के लोग वर्षों से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस मामले को लेकर यहां के ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे और आवेदन भी दिया. आवेदन में कहा गया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए चिहुंटिया गांव को अविलंब मुख्य सड़क से जोड़ा जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता वोट नहीं देगी.

अन्नपूर्णा देवी का किया जा चुका है विरोध

यहां आपको बता दें कि यह क्षेत्र कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां की सांसद अन्नपूर्णा देवी हैं. अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री हैं और हाल ही में जब वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस इलाके में पहुंचीं तो ग्रामीणों ने उनके सामने नारे लगाये थे. इसके बाद ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और अपना विरोध जताया.

एसडीएम के समझाने के बाद माने लोग

इधर, अपनी मांग और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करने समाहरणालय पहुंचे लोगों से गिरिडीह अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत ने बात की. उनकी बातों को गंभीरता से सुना और पूरा आश्वासन दिया कि उनकी मांग को संबंधित विभाग के समक्ष रखा जाएगा और सड़क बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. एसडीएम के समझाने के बाद डीसी से मिलने पहुंची महिलाओं ने कहा कि जब उनकी बात नहीं सुनी गयी तो उन्होंने वोट नहीं देने का फैसला किया. हालांकि, वे अब वोटिंग को लेकर सकारात्मक निर्णय लेंगे.

'लोगों की मांग जायज'

गांडेय विधानसभा क्षेत्र से आने वाले आजसू नेता अर्जुन बैठा भी कहते हैं कि यहां के ग्रामीण सड़क के अभाव में जी रहे हैं. लोग इस सड़क को बनाने की मांग करते रहे हैं लेकिन जन प्रतिनिधियों ने कभी उनकी पीड़ा नहीं समझी. उन्होंने कहा कि यहां सड़क बननी चाहिए.

पूर्व विधायक पर उपेक्षा का आरोप

चिहुंटिया कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांडेय विधानसभा में आता है. अक्सर समाहरणालय पहुंचने वाले ग्रामीण पूर्व विधायक से नाराज दिखे. यहां आए ग्रामीणों ने बताया कि वे इस सड़क को बनाने की मांग को लेकर तत्कालीन विधायक सरफराज अहमद के पास भी गए थे, लेकिन उन्होंने साफ कहा था कि अगर चिहुंटिया से उन्हें सहयोग नहीं मिला तो वे मदद नहीं कर पाएंगे.

छवि धूमिल करने की साजिश : डॉ. अहमद

इधर, पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि चिहुंटिया के लोग उनसे कभी नहीं मिले. उनका यह भी कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह का झूठा प्रचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ग्रामीणों के विरोध का करना पड़ा सामना, रोड नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे

यह भी पढ़ें:चतरा के जोलबीघा गांव के ग्रामीण उतरे सड़क पर, कहा- सड़क नहीं तो वोट नहीं

यह भी पढ़ें:Dumka News: मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यह गांव, सड़क का पता नहीं, डोभा के पानी से बुझाते हैं प्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details