राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधियों को बैठकों की सूचना नहीं देते अफसर, मुख्य सचेतक ने कहा- इन्हें पाबंद करेंगे - BJp membership campaign i - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN I

राजस्थान में मंत्रियों और बड़े अधिकारियों के दौरों और बैठकों की सूचना नहीं देने वाले अधिकारियों को अब सरकार की ओर से पाबंद किया जाएगा. गुरुवार को सदस्यता अभियान के सिलसिले में जोधपुर आए सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्वीकार किया कि ऐसी कई शिकायतें आई है. इसे अब सरकार में सक्षम स्तर पर उठाएंगे.

BJp membership campaign
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जोधपुर में लिया भाजपा के सदस्यता अभियान का जायजा (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 5:49 PM IST

जोधपुर: भाजपा सरकार में अधिकारी पार्टी के जनप्र​तिनिधियों को तरजीह नहीं देते. वे उन्हें बैठकों की सूचना भी नहीं देते. इस प्रकार की लगातार शिकायतें आने के बाद पार्टी के बड़े पदाधिकारी चेते और उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को बैठकों की सूचना नहीं देने वाले अफसरों को पाबंद किया जाएगा.

जोधपुर में गुरुवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्वास्थ्य विभाग की संभागस्तरीय बैठक ली. इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रासिंह भी थी, लेकिन विधायकों को इस बारे सूचित नहीं किया गया. इस बीच गुरुवार को भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जोधपुर आए सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग से पत्रकारों ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने विधायक अतुल भंसाली और भैराराम सियोल की ओर देखते हुए कहा कि यह पता करेंगे कि बैठक किस स्तर की थी.

पढ़ें: मुख्य सचेतक बोले- एक समुदाय की जनसंख्या बढ़ने पर बढ़ता है अलगाववाद, जल्द लाएंगे दो बच्चों का कानून

गर्ग ने कहा कि इस तरह की शिकायतें और भी जगह से आई है. जहां चीफ सेक्रेटरी या फिर एसीएस का दौरा होता है और बैठक होती है, वहां के जनप्रतिनिधियों को सूचित नहीं किया जाता. अफसरों को इसके लिए पाबंद करेंगे. सरकार के समक्ष भी यह बात रखेंगे, जिससे इस तरह की परेशानी पैदा नहीं हो.

हर बूथ से बनाएंगे 200 सदस्य: प्रदेश में शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान के बारे में विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि हमारा लक्ष्य एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का है. हर साल में सदस्यता नई लेनी होती है. प्रदेश में 51 हजार बूथ है. प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी जनप्रतिनिधियों को लक्ष्य देंगे. इसकी बाद में समीक्षा भी की जाएगी.

सड़कों का काम 15 सितंबर के बाद: जोधपुर की सड़कों को लेकर गर्ग ने कहा कि इस बार अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में सड़कें टूट जाती है. जोधपुर में चार पांच माह पहले बनी सड़कें ही टूटने लगी. इसमें भ्रष्टाचार की बू आती है. इसके लिए यहां जांच करवाने के लिए सीएम ने कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details