उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रुद्र ग्रीन्स अपार्टमेंट में सोमवार (Chief security incharge dies) रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 9:29 AM IST

जानकारी देते एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे

कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट के थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रुद्र ग्रीन्स अपार्टमेंट में सोमवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.

एक अस्पताल में थे चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज : पुलिस के मुताबिक, राजकुमार तिवारी बिठूर स्थित रुद्र ग्रीन्स अपार्टमेंट में किराए पर रहते थे और वह मंधना गंगा बैराज स्थित एक निर्माणधीन अस्पताल में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे. सोमवार देर शाम राजकुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पार्टी की थी. शराब पार्टी के बाद जब सभी दोस्त अपार्टमेंट से चले गए. बताया जा रहा है, कि इसी बीच राजकुमार अपार्टमेंट से बेसमेंट में गिर गए. जिस वजह से उनकी मौत हो गई. राजकुमार की मौत के बाद से पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है. सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ में अभी तक किसी भी आपराधिक कृत्य का होना नहीं पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के लिंब सेंटर में संदिग्ध हालात में गिरकर मरीज की मौत, दो दिन पहले हुआ था ऑपरेशन

यह भी पढ़ें : फाइव स्टार होटल की महिला कर्मचारी की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, कमरे में नींद की गोलियां और बियर मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details