नई दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है. सड़क-पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से केजरीवाल की सरकार आई है, तब से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. संगम विहार इलाके में पीने का पानी एक महीने में एक बार आता है.
सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले इस सड़क को सीवर की पाइपलाइन डालने के लिए खोदा गया था. कई महीने बीत गए लेकिन यहां किसी भी तरह की पाइपलाइन नहीं डाली गई, यहां रह रहे लोगों को हर रोज खराब सड़क, जगह-जगह गड्ढे, बहते नाले की पानी जैसे समस्या में जूझना पड़ता है. पैदल चलने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, कभी-कभी बाइक से जा रहे लोग इस सड़क पर फिसल कर गिर भी जाते हैं.