उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत को तैयार उत्तराखंड, सम्मेलन के बहाने निवेश ढूंढ रही सरकार! - CS RADHA RATURI MEETING

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की समीक्षा बैठक.

Etv Bharat
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बैठक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 17 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन के बहाने राज्य में बड़े निवेश को तलाश रही है. इसके लिए फिलहाल इस सम्मेलन के सफल आयोजन में सरकार जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज गुरुवार 9 जनवरी विभिन्न सेक्टर से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सत्रों की जानकारी ली.

उत्तराखंड में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियां जोर-जोर चल रही है. खुद मुख्य सचिव इन तैयारियों की समीक्षा करते हुए एक हफ्ते में दो बार तैयारियों का फीडबैक ले चुकी है. देहरादून में 12 जनवरी को होने वाले सम्मेलन के लिए इस बार मुख्य सचिव ने अधिकारियों से सम्मेलन के दौरान होने वाले विभिन्न विभागों से जुड़े सत्र के बारे में जानकारी ली है.

इसमें उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास और कृषि के साथ ही दूसरे कई विभागों से जुड़े सत्रों की रूपरेखा को तय किया गया . राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए अलग-अलग सेक्टर को चिन्हित किया गया है.

प्रयास ये है कि राज्य निवेश को लेकर जिन सेक्टर में संभावनाएं देख रहा है, उन सेक्टर में प्रवासियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश हो रही है. इस दौरान उत्तराखंड आने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की सुविधाओं पर भी विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. इसमें राज्य की लोक संस्कृति, स्थानीय उत्पादन और हस्तशिल्प को भी प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान शहर में साफ सफाई से लेकर पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान पर भी काम किया जाएगा. उत्तराखंड में 60 प्रवासियों ने अब तक पंजीकरण करवाया है, जिसमें यूएई से 19, जापान से 10, न्यूजीलैंड से 3, सिंगापुर से 4, कनाडा, चीन, यूनाइटेड किंगडम, वियतनाम, अमेरिका, इंडोनेशिया और ओमान से 2-2 पंजीकरण हुए हैं. आयरलैंड से एक, मलेशिया से एक, नाइजीरिया से एक, जर्मनी से एक और थाईलैंड से भी एक प्रवासी ने पंजीकरण किया है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details