देहरादून: दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग जमकर दीये और पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपक और मूर्ति खरीदने के लिए परिवार के साथ कुम्हार मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने चकराता रोड स्थित दुकानों से मिट्टी के दीपक और मूर्तियां खरीदी. साथ ही दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया.
सीएम धामी ने खरीदे मिट्टी के दीये:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से रोजाना जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाते हैं. हाथ से बने होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हस्त निर्मित स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदें, ताकि इस पेशे से जुड़े लोगों की जीविका भी बनी रहे और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा भी मिले.