रांचीः 29 जनवरी की सुबह से दिल्ली स्थित झारखंड के सीएम आवास शांति निकेतन से सीएम हेमंत सोरेन के गायबरहने की खबर पर विराम लग गया है. मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची पहुंच चुके हैं. वह अपने कांके रोड स्थित आवास पर हैं. इधर सर्किट हाउस से सत्ताधारी दल के तमाम विधायक और मंत्री सीएम हाउस पहुंचे और सीएम के साथ बैठक की.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के साथ राज्य की 3.30 करोड़ जनता का आशीर्वाद है, उनका बाल भी बांका नहीं होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सीएम अपने विधायकों से मिलने कब आएंगे, सवालों के जवाब में उन्होंने इतना कहा कि यह एक रणनीति का हिस्सा है. समय के साथ सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने रांची आवास पर पहुंच गए हैं. अब देखना है कि वह कब मीडिया के सामने आते हैं. अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं तो फिर उनके साथ आगे क्या होगा. क्योंकि रुपयों के बंडल की तस्वीर समाचार एजेंसियों ने जारी की है.