हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बांग्लादेशी परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में थे सभी लोग - NUH BANGLADESHI FAMILY ARRESTED

नूंह में 5 सदस्यीय बांग्लादेशी परिवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बांग्लादेशी परिवार दिल्ली से पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में था.

Nuh Bangladeshi family arrested
नूंह में बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 2:20 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 5:33 PM IST

नूंह: जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाड़ी टीम ने 5 सदस्यीय बांग्लादेशी परिवार को गिरफ्तार कर लिया है. बांग्लादेशी परिवार काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था. पकड़े गए परिवार में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार: दरअसल, जिले में शुक्रवार शाम 6 बजे गुप्तचर इकाई नूंह की सूचना पर निरीक्षक राजेश कुमार मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाड़ी ने एक बांग्लादेशी परिवार को गिरफ्तार किया. ये परिवार बडकली चौक नगीना से ऑटो से नूंह की तरफ जा रहे थे. गांव भादस थाना क्षेत्र नगीना इलाके में पुलिस ने इनको पकड़ लिया. पकड़े गए बांग्लादेशी परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल है. पति का नाम इम्तियाज है.

बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार (ETV Bharat)

पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था परिवार:इस बारे में नगीना थाना एसएचओ प्रवीन कुमार ने बताया कि ये बांग्लादेशी परिवार कई दिनों से यहां-वहां भटक रहा था. करीब 2 से 3 दिन पहले ये परिवार मेवात में ईंट-भट्ठों पर काम की तलाश में घूम रहा था. ईंट-भट्ठा मालिकों ने इनको काम नहीं दिया. गिरफ्तार परिवार ने बताया कि वे यहां से दिल्ली जाने की फिराक में थे. वे दिल्ली से पश्चिम बंगाल चले जाते. फिलहाल सभी को आगामी कार्रवाई के लिए अनुसंधान अधिकारी थाना नगीना के हवाले किया गया है."

10-12 साल पहले आया था भारत:एसएचओ प्रवीन कुमार के मुताबिक परिवार के मुखिया की उम्र करीब 35 साल है. 10 से 12 साल पहले वो भारत आया. वो किसके साथ भारत आया था? इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है. पुलिस अब इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. साथ ही तीन नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम पुलिस ने 3 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में रह रहे थे

Last Updated : Feb 8, 2025, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details