झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह दौरे पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, 586 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन- शिलान्यास - CM Champai Soren giridih visit

Chief Minister Champai Soren. गिरिडीह में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का कार्यक्रम है. यहां वे कई योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम पार्टी के द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल होंगे.

Chief Minister Champai Soren will inaugurate and lay the foundation stone of schemes worth more than Rs 586 crore in Giridih
Chief Minister Champai Soren will inaugurate and lay the foundation stone of schemes worth more than Rs 586 crore in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:22 AM IST

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का गिरिडीह दौरा

गिरिडीहः सूबे के मुखिया का कार्यक्रम गिरिडीह में है. यहां उनके द्वारा शहर से सटे योगीटांड में डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा. यह प्लांट कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 66.69 करोड़ की लागत से बनाया जाना है.

दोपहर 12 बजे बोड़ो स्थित हवाई अड्डा पहुंचने के बाद 12:15 बजे उनका काफिला योगीटांड पहुंचेगा. यहां पर शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री 12:35 ने नगर भवन पहुंचेंगे. नगर भवन में 22.81 करोड़ की लागत से बनने वाले बुधियाडीह मोड से श्रीरामपुर मार्केट टिकोडीह - पुरनानगर - चतरो सड़क के चौड़ीकरण- मजबूतीकरण का शिलान्यास, 80 करोड़ की लागत से बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरनी-खेसखारी सड़क निर्माण कार्य, 25 करोड़ की लागत से गांडेय मोड स्थित यूनियन बैंक से यूनियन बैंक प्रतापपुर की सड़क, 13 करोड़ की लागत से बड़की सरिया नगर भवन का निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना अंतर्गत सरिया प्रखंड के सबलपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम उर्रो - हरदिया घाट में 9 करोड़ की लागत से पुल निर्माण, 7.76 करोड़ की लागत से बिरनी में मल्हो - जमडीहा के मध्य इरगा नदी पर पुल निर्माण, पांच लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा डुमरी में बीडीओ, सीओ, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी आवास तथा प्रखंड परिसर का विकास तथा विविध निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

जबकि गावां के आरगारो महादेव मंदिर के सामने निर्मित पुल, डुमरी के खुद्दीसार के खुटरगुरहो और सदर प्रखंड के सिंदवरिया के बीच बराकर नदी पर बने पुल समेत कई योजना का उदघाटन करेंगे. उदघाटन और शिलान्यास की योजना कुल 586.91 करोड़ की है. यहां के बाद मुख्यमंत्री परिसदन जाएंगे और फिर दोपहर 3 बजे झंडा मैदान में आयोजित झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Mar 4, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details