गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधानसभा सीट के लिए झामुमो की उम्मीदवार हैं. सोमवार को उनके द्वारा नामांकन पर्चा भरा जाएगा. इस दौरान सूबे के मुखिया चंपाई सोरेन के अलावा झामुमो के साथ इंडिया ब्लॉक के कई नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के उपरांत पपरवाटांड खेल मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी रविवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने दी.
संजय सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को ही कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंच जाएंगी. सोमवार की सुबह सड़क मार्ग से वे पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचेंगी. यहां नामांकन प्रक्रिया के बाद आयोजित सभा में वह मुख्यमंत्री के साथ शामिल होंगी. बताया कि इस नामांकन को लेकर कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के कार्यकर्ताओं के अलावा समीप के कई जिले के कार्यकर्त्ता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. यह भी बताया कि जिस स्थान पर सभा होनी है वहां भी तैयारी जोरों पर है.
कल्पना की लहर
झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन के पक्ष में लहर देखी जा रही है. सभी वर्ग के लोग झामुमो प्रत्याशी के साथ खड़े हैं. यहां वह रिकॉर्ड मतों से विजय होंगी. कहा कि सूबे की सरकार ने लोक कल्याण के लिए अनगिनत काम किए हैं. जनता इन बातों को समझ रही है और कल्पना के पक्ष में खड़ी है.
फरदीन की उम्मीदवारी महज अफवाह