रांची: आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने विभागीय कामकाज की समीक्षा में जुट गए हैं. चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को वाणिज्यकर विभाग सहित कई विभागों की बैठक की. इस बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार में की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6000 करोड़ रुपए के निर्धारित राजस्व संग्रहण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है.
बैठक के दौरान विभाग के द्वारा पहली तिमाही में अब तक 3500 करोड़ रुपए टैक्स की वसूली की जानकारी दी गई. जिस पर मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को कर संग्रह में तेजी लाने का निर्देश देते हुए ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों के संदर्भ में जीएसटी से संबंधित आकलन प्राप्त करने का निर्देश दिया.
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से राजस्व बढ़ाने पर जोर
वाणिज्यकर सचिव ने बैठक के दौरान बताया कि विभाग के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से वाणिज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के रिक्त पदों को भरने की दिशा में आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि 2021-22 में जीएसटी कंपनसेशन के रूप में भारत सरकार के द्वारा 165 करोड रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई लेकिन इसका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.