सरायकेला:विधानसभा का विशेष सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार शाम को सरायकेला जिला पहुंचे. यहां बिरसा चौक और कांड्रा मोड पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थन में नारे भी लगाए गए.
सीएम चंपई सोरेन का काफिला सबसे पहले सरायकेला मुख्यालय पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ हिलाकर यहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सरायकेला पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.
यहां लोगों ने सीएम चंपई सोरेन को गुलदस्ता, बुके दी और फूल मालाएं पहनाईं. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा पूरे राज्य के साथ सरायकेला का सर्वांगीण विकास होगा. यहां विकास की बयार बहेगी. लोगों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. इस दौरान पूरा क्षेत्र मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जिंदाबाद और जय झारखंड के नारों से गूंज उठा. मौके पर सनद आचार्य, बड़बाबू सिंहदेव, लीपु मोहंती, दिनेश सथुआ, बासुदेव महतो, दाशरथी परीछा और सुधीर महतो समेत अन्य उपस्थित थे.