जयपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 'सशक्त नींव-उज्ज्वल भविष्य' की थीम पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. बिड़ला ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिलाएं हमारी आधी आबादी हैं और बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं. उनके विकास और सशक्तीकरण से ही हमारा देश-प्रदेश मजबूत होगा.
सीएम भजनलाल ने विभाग के कर्मचारियों से भी संवाद किया और योजनाओं के क्रियान्वयन पर बात की. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की आधारभूत सुविधाओं में सुधार के लिए भामाशाहों, एनजीओ और सीएसआर भागीदारों का सहयोग लें. साथ ही, भामाशाहों की सूची आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कार्यालयों के बाहर लगाएं जिससे बाकी लोग भी प्रेरित हों.
आंगनबाड़ी केन्द्रों से 43 लाख बच्चे-महिलाएं लाभान्वित: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लगभग 43 लाख बच्चों और महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. पोषाहार की गुणवत्ता के लिए ओटीपी आधारित प्राप्ति तथा चेहरे से पहचान जैसे नवाचार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के माध्यम से बच्चों को अतिरिक्त पोषण के रूप में गर्म दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से खोलने एवं बच्चों को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार गतिविधियां कराए जाने के निर्देश दिए.