राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झीलों की नगरी में होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, सीएम बोले- सभी विभाग करें तैयारी - CHIEF MINISTER BHAJANLAL SHARMA

इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर में होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली.

Chief Minister Bhajanlal Sharma
अधिकारियों की बैठक लेते सीएम (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 8:05 PM IST

जयपुर:इस वर्ष का 76 वां गणतंत्र दिवस राज्य स्तरीय समारोह उदयपुर में आयोजित होगा. समारोह की तैयारियों को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 76 वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करते हुए आपस में समन्वय के साथ कार्य करें.

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें. साथ ही, समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों के साथ ही, उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने से लेकर उनके आवागमन, ठहरने और भोजन की उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि राजभवन जयपुर और सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम के लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

पढ़ें: 'इन्वेस्टमेंट समिट' MoU की हर महीने होगी समीक्षा बैठक, सीएम बोले- निरंतर मॉनिटरिंग से धरातल पर उतरेगा निवेश

समारोह में झांकियां व बैंड शो जैसे कार्यक्रम करें शामिल:मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह के आयोजनों में राज्य की विविधताओं को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया जाए. साथ ही, समारोह में बैंड शो, कैमिल शो, घुड़सवारी शो जैसे कार्यक्रम भी शामिल करें, जिससे वे आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बने और युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत हो.

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details