जयपुर:इस वर्ष का 76 वां गणतंत्र दिवस राज्य स्तरीय समारोह उदयपुर में आयोजित होगा. समारोह की तैयारियों को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 76 वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करते हुए आपस में समन्वय के साथ कार्य करें.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें. साथ ही, समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों के साथ ही, उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सजावट की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने से लेकर उनके आवागमन, ठहरने और भोजन की उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि राजभवन जयपुर और सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम के लिए भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.