भरतपुर:रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कुलदेवी मां कैला देवी के मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की. मंदिर में पूजा करके प्रदेश और देशवासियों की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर हेलीपैड पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत और पार्टी कार्यकर्ता व जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलीकॉप्टर से जयपुर से शुक्रवार करीब दोपहर 2.45 बजे कैलादेवी झील का बाड़ा के हेलीपैड पहुंचे. यहां सीएम शर्मा अपनी कुलदेवी मां कैलादेवी के मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां कैलादेवी की विशेष पूजा अर्चना की. मंदिर में पूजा कर प्रदेशवासी और देशवासियों की खुशहाली की कामना की. देवी मां के मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासी खुशहाल रहें और राजस्थान देश का नंबर वन विकसित राज्य बने, इसी की कामना के लिए मां के दरबार में आया हूं.