राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इन्वेस्टमेंट समिट से नए और बदलते राजस्थान का सपना होगा साकार - सीएम भजन लाल शर्मा - CM BHAJAN LAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेनपैक्‍ट ग्‍लोबल मीट में भाग लिया और बोले कि राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से बदलते राजस्थान का सपना साकार होगा.

CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 5:27 PM IST

जयपुर:मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है. राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. इसके लिए सरकार तथा निजी क्षेत्र द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है. हम सभी के प्रयासों से नए राजस्थान, बदलते राजस्थान, राइजिंग राजस्थान का सपना साकार होगा.

वे गुरूवार को एक निजी होटल में जेनपैक्‍ट ग्‍लोबल मीट को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जयपुर और जोधपुर में जेनपैक्ट में कार्यरत लगभग 8 हजार लोगों में 90 प्रतिशत से अधिक काम करने वाले स्थानीय हैं. यह पूरा इको-सिस्टम राज्य में रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में भी जेनपैक्ट ने निवेश कर हजारों लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई है. इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन चिह्निकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. राज्य सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए पूरा सहयोग कर रही है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने किसान, मजदूर और गरीब के साथ अन्याय किया

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हमारी प्राथमिकता:मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ इन्विट एवं हैम जैसे मॉडलों के आधार पर बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. हमने पहले ही वर्ष में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए डाटा सेंटर नीति, एवीजीसी-एक्सआर नीति एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन जैसी नई नीतियां जारी की हैं. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत सूचना प्रौद्योगिकी एवं इससे संबंधित सेक्टर को थ्रस्ट सेक्टर का दर्जा दिया गया है, जिससे राज्य में इस क्षेत्र में निवेश को और प्रोत्साहित किया जा सके.

इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध:सीएम भजन लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में ही कैपिटल एक्सपेंडिचर में 65 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश को और अधिक बढ़ाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, सिस्को, अडोबी जैसी अनेक कंपनियों से साझेदारी की गई है. इससे बड़ी संख्या में इच्छुक युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र खनन, पर्यटन, टेक्सटाइल एवं अपैरल जैसे क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई नीतियां लाई गई हैं. उन्होंने आह्वान किया कि निवेशक राज्य सरकार द्वारा जारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए राज्य में निवेश करें.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में नहीं पहुंचे थे कई विधायक, भजनलाल ने पूछा- क्यों नहीं आए, यह गिनाए गए कारण

राजस्थान में अपार संभावनाएं:मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं. ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने भारत सरकार की विभिन्न कंपनियों के साथ 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि के निवेश के लिए एमओयू किए हैं. साथ ही, राज्य में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना के माध्यम से मध्यप्रदेश और भारत सरकार के साथ एमओए कर लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के कार्यों के लिए कार्य आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भू-जल के रिचार्ज को बढ़ाने के लिए अटल भू-जल योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं कर्मभूमि से मातृभूमि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details