जयपुर:प्रदेश की भजनलाल सरकार 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा डॉक्टरों, आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और भाजपा प्रत्याशियों के साथ बजट पूर्व संवाद होगा. उनसे आगामी 2025-26 के बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे.
सुबह से व्यस्त रहेंगे सीएम:मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा का शुक्रवार को दिन बैठकों में व्यस्त रहेगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे मुख्यमंत्री कार्यालय में सुबह 11.00 बजे बजट पूर्व संवाद में भाग लेंगे. दोपहर 02.30 बजे ट्राइबल एरिया विकास के लिए बजट पूर्व चर्चा करेंगे. शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर यातायात प्रबंधन पर अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. इसी प्रकार शाम 6:00 बजे भाजपा प्रत्याशियों के साथ संवाद मुख्यमंत्री आवास पर होगा.