हाथरस/एटा/आगरा :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में चुनावी जनसभा की. यह जनसभा पालिका क्रीडा स्थल पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में की गई.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं, यदि संविधान खत्म हुआ तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और लोकतंत्र खत्म हुआ तो आपका वोट देने का अधिकार भी छीन लिया जाएगा. उन्होंने एलान किया कि केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने महंगाई बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर केंद्र की सरकार को जमकर घेरा.
सपा अध्यक्ष ने कसा तंज :अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप बांटे थे, जिसके घर में होंगे वह आज भी चल रहे होंगे. लोग जब उसे शुरू करते होंगे तो हम लोग ही दिखाई देते होंगे. इन्होंने हमारी जैसी लैपटॉप की नकल की लेकिन, लैपटॉप नहीं दिया. सोचिए कैसी सरकार है यह. यह लोग दूसरों को कहते हैं भ्रष्टाचारी, बेईमान लेकिन, अब जनता सब जान गई है. इनके इलेक्ट्रॉल बांड की बात सामने आने से इनका बैंड बज गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से इलेक्ट्रोल बांड आया है इनकी पोल खुल गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी ने अपने चहते उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है इसी तरह हम सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे खराब वाला राशन गरीबों को दे रहे हैं.
अखिलेश बोले, बीजेपी 400 पार का नारा भूली :समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में चुनावी सभा के बाद पत्रकारवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 का नारा भूल गई है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा लीक होने से 60 लाख बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है. इससे एक करोड़ 80 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं और हिसाब लगाया जाए तो एक लोकसभा में 2,25000 वोट बीजेपी का कम हो रहा है. इसीलिए अब यह लोग 400 पार का नारा भूल गए हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना :उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, बेरोजगारों को नौकरी देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब यहां का किसान खुशहाल होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हाथरस कांड तथा अन्य कुछ मामलों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. परिवारवाद के सवाल पर उन्होंने बीजेपी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका परिवार संघर्ष का परिवार है, सेवा का परिवार है, उनके परिवार जैसा नहीं है जो झूठ बोलता है. झूठे वादे करता है. समाज को बांटने, आरक्षण खत्म करने तथा संविधान खत्म करने की मंशा रखता है.
एटा में की जनसभा, सरकार पर साधा निशाना : यूपी के एटा में 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह लोग युवाओं को नौकरियों नहीं देना चाहते हैं. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा, वो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान के भक्षक हैं. संविधान हमारे लिए संजीवनी है. हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करना चाहते हैं.
'देश में एक लाख किसानों ने की आत्महत्या' :अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने एटा के लोगों को बहुत धोखा दिया है. इनका हर वादा झूठा निकला. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कोई बताए क्या किसानों की फसल की आय दोगुनी हुई? 10 साल में पूरे देश में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है. इस लीकेज सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग हमारे पीडीए परिवार से घबराए हुए हैं. एटा में समाजवादियों पर झूठे मुकद्दमे लगाए गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमें में जेल भेज दिया. इलेक्ट्रॉल बांड में 1 हजार करोड़ की मदद की जा रही है. कोरोना वैक्सीन लगाने वाली कंपनी से डराकर चंदा वसूला गया है.