श्रीगंगानगर. कोर्ट परिसर में अपने विरोधियों को ललकारने, गोलियां मारने की धमकी देने और गाली गलौज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बाबा गैंग के मुख्य सरगना को अवैध रिवाल्वर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही, इसके एक गुर्गे को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि कुख्यात अपराधी कुलजीत राणा उर्फ बाबा एक आदतन अपराधी है और उसने अपराध करने के लिए एक बाबा गैंग बना रखा है. पिछले दिनों कुलजीत राणा कोर्ट परिसर में खड़े होकर अपने विरोधियों को ललकार रहा था. बाबा बार-बार अपने विरोधियों को इस वीडियो में गोलियां मारने की धमकी देते हुए बहुत ही अश्लील गालियां भी दे रहा था. इस वीडियो में उसके दो-तीन गुर्गे भी दिखाई दे रहे हैं. कुलजीत राणा ने यह धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. जैसे ही मामला पुलिस की संज्ञान में आया तो कोतवाली के एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर कुलजीत राणा उर्फ़ बाबा और उसके साथियों के खिलाफ धारा 302/511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.