उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा धार्मिक प्रचार नहीं करें प्रत्याशी, झंडा घर में लगाया तो उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा बिल

Lok Sabha Elections 2024 Campaign उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके साथ ही उत्तराखंड में आज से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं. नामांकन 27 मार्च तक होंगे. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वो किसी तरह का धार्मिक प्रचार नहीं करें. इसके साथ ही सीईओ ने चुनाव खर्च के बारे में भी बताया है.

Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 1:03 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में आज से लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन आरंभ हो चुके हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के समर्थकों की जानकारी के लिए कई जरूरी बातें कही हैं. इनमें प्रचार, प्रचार खर्च और कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर जरूरी अपील की गई है.

सीईओ ने कहा धार्मिक प्रचार नहीं करें:उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि चुनाव और त्यौहारी सीजन एक साथ चल रहे हैं. हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह कर रहे हैं कि वे किसी भी तरह का धार्मिक प्रचार न करें. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन कमेटी द्वारा पारित करने के बाद ही अखबार या टीवी विज्ञापन दिए जा सकते हैं.

पार्टी का झंडा लगाया तो प्रत्याशी के नाम फटेगा बिल:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कोई निजी व्यक्ति अपने घर पर किसी विशेष पार्टी या उम्मीदवार का झंडा लगाता है, तो वह पार्टी के खर्च में शामिल किया जाएगा. इसलिए दिशा निर्देश स्पष्ट हैं और हमने राजनीतिक दलों को सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान निजी कार्यक्रमों जैसे जन्मदिन, विवाह समारोह, त्यौहारों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा. अगर किसी त्यौहार, होली मिलन, इफ्तार पार्टी आदि का राजनीतिक मंच के तौर पर प्रयोग किया गया, तो वह चुनाव के खर्च में जुड़ जाएगा. इन सब की निगरानी चुनाव आयोग की टीम करेगी.

शांतिपूर्ण चुनाव का दिलाया भरोसा:उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि देहरादून में हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हमारे पास लगभग 11,700 बूथ हैं. हमने उनमें से 1000-1200 को संवेदनशील बूथों के रूप में पहचाना है. उन्होंने कहा कि हमारे पास केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पीएसी है, हम हर जगह शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन शुरू, जानिए नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग, आचार संहिता लागू

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की स्पेशल डेट्स, वोटिंग, काउंटिंग के अलावा ये तारीखें भी हैं खास

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव पर हल्द्वानी हिंसा इफेक्ट! 16 फीसदी वोट बिगाड़ेंगे गणित, यहां समझें समीकरण

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी ने दोनों 'अजय' पर फिर खेला दांव, जानिए दोनों नेताओं का राजनीतिक सफरनामा
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में BJP प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख तय, 22 मार्च अल्मोड़ा से होगा आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details