कोडरमा: राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कोडरमा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डोमचांच और कोडरमा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर चुनाव के दौरान बहाल की जाने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मेघा भारद्वाज और एसडीओ रिया सिंह के अलावा जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिन-जिन मतदान केंद्रों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे वहां उन्होंने बीएलओ के साथ बैठक की और स्थानीय मतदाताओं से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद मतदाताओं से नैतिक मतदान की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनाने की अपील भी की. बीएलओ और चुनावकर्मियों को उन्होंने मतदान के दिन अपनाए जाने वाले निर्देशों के बारे में जानकारी दी. साथ ही पोलिंग बूथों पर दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर भी कई दिशा निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी.
इसके साथ ही के रवि कुमार ने मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और पोलिंग एजेंट के बैठने की जगह और ईवीएम रखे जाने की गाइडलाइंस के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के बारे में स्कूली बच्चों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं. लोग मतदान केंद्र तक निर्भिक होकर पहुंचे, इसे लेकर भी व्यापक अभियान चलाया जा रहे हैं.