देहरादून: लोकसभा चुनाव की तैयारी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़ा हुआ है. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने सचिवालय में स्वीप की स्टेट कोर कमेटी और स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों को अधिक से अधिक निर्वाचन तैयारियों, मतदाता जन जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ तय समय के भीतर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
सीईओ ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप से जोड़ा जाए. साथ ही इसके जरिए बूथ लेवल असिस्टेंट, व्हीलचेयर, डंडी-कंडी समेत अन्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाए. प्रदेश के 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट आवेदन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि मतदान ड्यूटी में लगने वाले सभी वाहन चालकों और परिचालकों की एक सूची तैयार करें, ताकि ये लोग भी मतदान करें.