मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मना करते रहे लोग नहीं माना युवक, हो गया हादसे का शिकार, देखें लाइव वीडियो - Chhindwara Youth Washed Away - CHHINDWARA YOUTH WASHED AWAY

छिंदवाड़ा में तेज बहाव में सड़क पार कर रहा युवक संतुलन बिगड़ने से धारा के साथ बाइक सहित बहने लगा. हालांकि युवक तैरकर बाहर आ गया लेकिन बाइक बह गई.

YOUTH CROSSING ROAD DROWNED
रोड़ पार करते हुए बाइक के साथ बहा युवक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 6:14 PM IST

छिन्दवाड़ा: तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कई नदियों में छोटे रपटे बने हैं, जिसके ऊपर से पानी बह रहा है. प्रशासन की सख्त हिदायत के बाद भी लोग उफनते हुए नदी-नाले पार करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक गलती धामनिया की नदी में दो युवकों ने की, जिसके चलते तेज बहाव में एक युवक बाइक सहित बहने लगा. हालांकि वह बाहर निकल गया, लेकिन तेज बहाव के चलते बाइक बह गई. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.

पानी के तेज बहाव में बहा युवक (ETV Bharat)

कई नदियां उफान पर

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कई दिनों से मानसुन सक्रिय है और लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई नदियां उफान पर हैं, जिससे आसपास के इलाकों तक पानी पहुंच गया है. छिंदवाड़ा में कई इलाकों में इस समय नदी-नालें उफान पर चल रहे हैं. जलस्तर बढ़ने से कई पुल डूब गए हैं तो वहीं रास्ते जलमग्न हो गए हैं. कई लोग जान को जोखिम में डालकर रास्तों को पार कर रहे हैं.

जिद बहा ले गई जिंदगी, नाला देखने पहुंचा 8 साल का मासूम, दादा की आंखों के सामने से हुआ गायब

तेज बहाव से नदी में डूबी बोलेरो, ग्रामीणों ने गाड़ी को बहने से रोका, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

बाइक सहित युवक बहने लगा

छिंदवाड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक बाइक पर सवार होकर रोड़ पार कर रहे, तेज बहाव के चलते रास्ते के बीच में पहुंचने पर उसने अपना संतुलन खो दिया. पीछे बैठा युवक फुर्ती दिखाते हुए उतर गया लेकिन चालक, बाइक सहित बहने लगा. हालांकि युवक तैरना जानता थो तो उसने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन बाइक डूब गई. आस पास के लोगों ने घटना का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details