मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टाइगर को पेंच में शिकार करना पड़ा भारी, झपट्टा मारते ही छपाक से कुएं में गिरा, रेस्क्यू देखें - PENCH TIGER RESERVE HUNTING VIDEO

पेंच टाइगर रिजर्व में टाइगर को जंगली सूअर का शिकार पड़ा महंगा. दोनों ही कुएं में गिरे और छपाछप की आवाज से रेस्क्यू हुआ शुरु.

Seoni Tiger wild boar hunt gone wrong
जंगली सुअर को शिकार बाघ के जान पर बनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 1:11 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 6:25 PM IST

छिन्दवाड़ा:कहावत है कि जब मौत सामने खड़ी होती है, तो दो जानी दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. इस कहावत को चरितार्थ कर रही है छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में घटी यह घटना. दरअसल, बाघ से अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए जंगली सुअर ने एक कुएं में छलांग लगा दी. फिर क्या था बाघ भी झपट्टा मारने के चक्कर में कुएं में समा गया. इसके बाद दोनों अपनी दुश्मनी भूल जान बचाने में जुट गए.

मौके पर पहुंचा वन विभाग, शुरू हुई जद्दोजहद

दरअसल, यह मामला पेंच टाइगर रिजर्व से लगे दक्षिण वन मंडल के हरदौली क्षेत्र का है. यहां खेत में बने एक कुएं में सुअर और बाघ गिर गए है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगे दिखते हैं. वहीं ग्रामीणों ने पहले इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी और फिर मोटी लकड़िया कुएं में डालीं, जिससे दोनों उसका सहरा लेकर डूबने से बच सकें. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अमले के साथ ग्रामीणों ने चारपाई की मदद से बाघ और जंगली सुअर को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया.

शिकार और शिकारी दोनों कुएं में गिरे (ETV Bharat)

ऐसे घटी ये घटना

पेंज टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंहने बताया, " जंगली सुअर के शिकार के लिए बाघ ने उसके पीछे दौड़ लगाई होगी, जिससे यह घटना घटी है. जैसा कि जंगली सुअरों की आदत होती है कि वह सीधी रफ्तार पर दौड़ते हैं, फिर सामने चाहे कुछ भी आ जाए रुकत नहीं हैं. यहां पर भी ऐसा हुआ होगा. देर रात जंगली सुअर बाघ से बचने के लिए सीधा दौड़ा होगा और आगे जाकर कुएं में गिर गया होगा. वहीं उसके पीछे बाघ भी कुएं में जा गिरा होगा. फिलहाल, ग्रामीणों ने कुएं में खाट डालकर दोनों को सुरक्षित किया है. रेस्क्यू अमला जल्द ही दोनों जानवरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहा है."

Last Updated : Feb 4, 2025, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details