मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हायो रब्बा! प्रधानमंत्री आवास हो गया चोरी, झोपड़ी लेकर गरीब पहुंचा कलेक्टर के द्वार - CHHINDWARA PM AWAS YOJANA

छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने फर्जीवाड़ा किया है.

CHHINDWARA PM AWAS YOJANA
प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 4:21 PM IST

छिंदवाड़ा:पिता जीवित थे तो प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान मिला जिसके लिए सरकार से पैसा भी दिया गया लेकिन हितग्राही तक पैसा नहीं पहुंचा. मकान भी नहीं बना और पिता की मौत भी हो गई. अब बेटा मकान को ढूंढ रहा है और इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्टर से की है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उस व्यक्ति का कहना है जिसके नाम पर प्रधानमंत्री आवास की रकम निकाली जा चुकी है. आईए जानते हैं क्या है मकान चोरी होने का मामला.

पिता के नाम पर आया पैसा गायब होने का आरोप

ग्राम पंचायत राहीवाड़ा के ग्राम धाधरा के रहने वाले अप्पू बंदेवारका आरोप है कि "उसके पिता जब जीवित थे तब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसके पिता लक्ष्मीचंद बंदेवार का पीएम आवास का प्रकरण सेंक्शन कर दिया गया था. गांव के सरपंच और सचिव ने शासकीय योजना का लाभ देने के ऐवज में पिता के हस्ताक्षर ले लिए और रकम भी निकाल ली. लेकिन आज तक हमारा मकान निर्माण नहीं किया गया है. उनकी मौत के बाद जब दस्तावेज निकाले गए तो सरपंच और सचिव का फर्जीवाड़ा सामने आया है." कलेक्ट्रेट पहुंचे युवक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग अधिकारियों से की है.

पीड़ित झोपड़ी लेकर पहुंचा कलेक्टर के पास (ETV Bharat)

झोपड़ी लेकर घूम रहा पीड़ित

पीड़ित अप्पू वंदेबार ने इस मामले में कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. लोगों का उसकी ओर ध्यान आकर्षित हो सके और वह अपनी पीड़ा अधिकारियों तक पहुंचा सके इसलिए अप्पू बंदेवार एक छोटी सी झोपड़ी लेकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है और बताता है कि मेरा प्रधानमंत्री आवास का मकान चोरी हो गया है, इसलिए हमारा परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर है.

प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम में गोलमाल (ETV Bharat)

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित की शिकायत के बाद कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में जांच करने के आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर शीलेंद्र सिंहने कहा है कि "पीड़ित की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Dec 27, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details