छिंदवाड़ा।सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा "पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकान में हितग्राहियों की खून पसीने की कमाई लगी हुई है. ऐसे समय में जब वे 5 साल से लोन लेकर बैंकों का ब्याज भी भर रहे हैं और खुद का मकान होते हुए भी किराए से रहने को मजबूर हैं. हितग्राहियों को अब आगे ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका ध्यान रखें." सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रोजेक्ट में हो रही लेटलतीफी के साथ ही काम की गुणवत्ता के सवालों पर भी नाराजगी जताई.
ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें
सांसद ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया है कि जिस भी ठेकेदार द्वारा काम में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उसकी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करें. ठेकेदार पर आपराधिक मामला भी दर्ज कराया जाए. नगर निगम कमिश्नर सीपी राय ने बताया "इसकी समीक्षा करने के बाद एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सांसद को सौंपेंगे." कमिश्नर ने कहा कि अगस्त में सभी मकान सौंप दिए जाएंगे. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने हितग्राहियों की सहमति के बिना ही साढ़े 3 लाख रुपए अतिरिक्त लेने का आदेश जारी किया है, इस पर भी सांसद ने नाराजगी जताई.
ALSO READ : |