मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के मकान आवंटन में लेटलतीफी पर भड़के सांसद विवेक बंटी साहू, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें - chhindwara pm housing project - CHHINDWARA PM HOUSING PROJECT

छिंदवाड़ा में बीते 5 साल से घर का सपना देख रहे इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की उम्मीदें बढ़ गई है. सोमवार को सांसद विवेक बंटी साहू ने इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना के मकानों का निरीक्षण किया. सांसद ने काम कराने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की सिफारिश की.

chhindwara pm housing project
मकान आवंटन में लेटलतीफी पर भड़के सांसद विवेक बंटी साहू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 5:41 PM IST

छिंदवाड़ा।सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा "पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकान में हितग्राहियों की खून पसीने की कमाई लगी हुई है. ऐसे समय में जब वे 5 साल से लोन लेकर बैंकों का ब्याज भी भर रहे हैं और खुद का मकान होते हुए भी किराए से रहने को मजबूर हैं. हितग्राहियों को अब आगे ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसका ध्यान रखें." सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रोजेक्ट में हो रही लेटलतीफी के साथ ही काम की गुणवत्ता के सवालों पर भी नाराजगी जताई.

छिंदवाड़ा में पीएम आवास योजना के मकान (ETV BHARAT)

ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें

सांसद ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया है कि जिस भी ठेकेदार द्वारा काम में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उसकी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करें. ठेकेदार पर आपराधिक मामला भी दर्ज कराया जाए. नगर निगम कमिश्नर सीपी राय ने बताया "इसकी समीक्षा करने के बाद एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सांसद को सौंपेंगे." कमिश्नर ने कहा कि अगस्त में सभी मकान सौंप दिए जाएंगे. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने हितग्राहियों की सहमति के बिना ही साढ़े 3 लाख रुपए अतिरिक्त लेने का आदेश जारी किया है, इस पर भी सांसद ने नाराजगी जताई.

ALSO READ :

कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में PM आवास योजना में 16 करोड़ का घोटाला, देखें ये हैं भ्रष्टाचार की परतें

जिले में 60 हजार गरीबों का पक्की छत का सपना अधूरा,बजट के अभाव में सिर्फ इंतजार

पीएम आवास योजना के 78 हितग्राही परेशान

नगर निगम की कमिश्नर ने कहा "यह आदेश कब पारित हुआ है और किस नियम के तहत इसे लागू किया गया है, इसके दस्तावेज की जांच की जाएगी. अगर यह नियम किसी भी एमआईसी की बैठक में पारित नहीं हुआ है तो हितग्राहियों से पैसा लिया जाना है या नहीं, इस पर भी विचार किया जाएगा." बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम नए साल 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को 31 लाख रुपए में मकान बनाकर देने का वादा किया था, जिसके तहत इमलीखेड़ा पीएम आवास योजना में 78 हितग्राहियों ने मकान खरीदे थे. राशि भी जमा कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details