CHHINDWARA PEARL FARMING:अनाज सब्जी की फसल से हटकर अब मध्य प्रदेश के किसान मोती की खेती करके अपनी किस्मत चमका सकते हैं. कम जमीन में तकनीकी रूप से मोती की खेती की जा सकती है. इसके लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले को मॉडल के रूप में चुना गया है. जहां पर मोती की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कृषि विज्ञान केंद्र में हो रही मोती की खेती
मध्य प्रदेश के किसान खेतों में फसल के साथ-साथ मोती की खेती करके अपनी किस्मत चमका सकते हैं. मोती की खेती किसान कैसे कर सकता है और कैसे मालामाल हो सकता है. इसके लिए छिंदवाड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को ट्रेनिंग दी जा रही है. छिंदवाड़ा, सिवनी और जबलपुर सहित दूसरे जिलों के किसान मोती की खेती करने के गुर सीख रहे हैं. एमपी में छिंदवाड़ा को मोती की खेती के लिए चुना गया है. जिसके लिए 2019 में कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था.
कृषि विज्ञान केंद्र की प्रोग्राम असिस्टेंट चंचल भार्गव ने बताया कि 'उन्होंने मोती की खेती करने के लिए जयपुर से इसकी ट्रेनिंग ली है कि किस तरीके से मोती की खेती की जाएगी. जिसके लिए वे कृषि विज्ञान केंद्र में पहले खुद इसका उत्पादन कर रही हैं. फिर किसानों को इसके लिए तैयार किया जाएगा.'
किसानों को दी जा रही ट्रेनिंग
कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव छिंदवाड़ा में विकसित भारत के अंतर्गत संचालित मोती पालन परियोजना का जबलपुर संभाग कमिश्नर अभय वर्मा ने प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रशिक्षण का जायजा लिया. कृषि विज्ञान केन्द्र में 40 प्रतिभागी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत मोती की खेती के लिए चुने गए स्व सहायता समूह ग्राम पालाचौराई जुन्नारदेव की महिलाओं को प्रेरित कर विभागीय सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया. ट्रेनिंग में ताजे पानी में मोती की खेती विषय पर केंद्र द्वारा हिन्दी भाषा में किसानों को जानकारी देने के लिए दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया गया.