छिन्दवाड़ा:परासिया की नगर पालिका में आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से सैलरी नहीं मिली थी. रक्षाबंधन का त्योहार मायूसी से गुजरने वाला था, लेकिन एक नेता ने ऐसा काम किया कि कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने कहा कि नेता हो तो ऐसा, आखिर इस नेता ने ऐसा क्या किया की कर्मचारी नेताजी के मुरीद हो गए?
पार्षद ने अपने मानदेय से 1-1 हजार रुपए गिफ्ट दिया
परासिया नगर पालिका में पिछले 7 महीने से आउटसोर्स कर्मचारी को सैलरी नहीं मिली है. जिसकी वजह से इन कर्मचारियों के सामने रक्षाबंधन का त्यौहार मायूसी में गुजरने वाला था. कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए परासिया नगर पालिका में वार्ड-10 के पार्षद अनुज शंकर लाल पाटकर ने पार्षद के रूप में मिलने वाले अपने मानदेय से ₹35000 का चेक नगर पालिका सीएमओ के नाम दिया है. पत्र में पार्षद ने लिखा है कि सभी आउटसोर्स कर्मचारी को एक ₹1000-1000 रक्षाबंधन त्यौहार के मौके पर गिफ्ट के रूप में दे दिए जाएं.
मेरे परिवार के सदस्य खुश नहीं
पार्षद अनुज पाटकर नेइटीवी भारत को बताया कि "मुझे जानकारी प्राप्त हुई, कि नपा द्वारा लगाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को 6-7 महीने से वेतन नहीं मिला है. रक्षाबंधन का त्यौहार निकट है और कर्मचारी लंबे समय से वेतन न मिलने से परेशान हैं. ये सुनकर मन व्यथित हो गया और पिछले कई माह से प्राप्त हुए मानदेय को मैंने इन कर्मचारियों को उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया, ताकि ये सब रक्षाबंधन अच्छे से मना सके. इसके लिए मैंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय को पत्र लिखकर निवेदन किया. साथ ही चेक द्वारा ये राशि उन्हें सौंपी. सभी कर्मचारी हमारे नगर पालिका के हिस्से हैं और हमारा परिवार है, अगर परिवार का कोई सदस्य दुखी हो तो मैं कैसे खुशी से त्योहार मना सकता हूं.