छिंदवाड़ा। 25 मार्च को प्रदेश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. रंगों के इस त्योहार को और खास बनाने के लिए लोगों ने कई प्रकार के आयोजन कराए. ठीक इसी तरह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में होली के शुभ अवसर पर 69वें कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. ये कवि सम्मेलन श्री सुगम मानस मंडल छिंदवाड़ा के द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है. लगातार 69 सालों से चल रहे इस कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि शरीक होते हैं.
इन कवियों ने बांधा समा
इस बार भी नई दिल्ली के कवि प्रवीण शुक्ला, खरगोन के कवि डॉक्टर शुभम सिंह मनहर, उदयपुर की कवयित्री दीपिका माही, उत्तर प्रदेश के कानपुर के कवि जोहर कानपुरी, शाहजहांपुर के कवि दिनेश देसी घी, इटावा के गौरव चौहान, और राजस्थान के कवि सिकरवार जी के द्वारा वहां मौजूद लोगों को शानदार कविताएं सुनाई गईं. इस दौरान कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों को खूब हंसाया और देश की वर्तमान समय की सियासत पर भी हास्यात्मक व्यंग किए.
लोगों ने खूब बढ़ाया मनोबल