छिंदवाड़ा।सब्जी की फसल उगाने के दौरान अगर कीड़े मकोड़े का अटैक होता है तो सबसे पहले कीटनाशक उपयोग करने की सलाह दी जाती है. क्या कभी सोचा है कीटनाशक के उपयोग के बिना भी फसल को इसने बचाया जा सकता है और 2 गुना लाभ भी कमाया जा सकता है आईए जानते हैं कैसे सब्जी की फसल को कीड़ों से बचाएं.
खेतों में आसपास लगाएं गेंदे के पौधे
खेतों में सब्जी फसल उगाने के दौरान ही सबसे ज्यादा अटैक कीड़े मकोड़ों का होता है. जिससे किसान इनमें रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग करते हैं. इसकी वजह से किसानों को लागत भी ज्यादा आती है और सब्जियों में भी जहरीले तत्व समाहित होते हैं. इससे बचने के लिए गेंदे का फूल आपके लिए रामबाण साबित होगा. खेतों में अगर टमाटर मिर्च और भी दूसरे प्रकार की सब्जी लगाई गई है तो इसके आसपास और कुछ जगह बीच में गेंदे के पौधे लगाने चाहिए. जिससे फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े इनके फूलों पर जाकर बैठते हैं और सब्जी में नहीं पहुंच पाते. इसी तरह सब्जियों को फायदा पहुंचाने वाले कीटों को भी गेंदे के फूल आकर्षित करते हैं. इनकी वजह से सब्जी की फसल में कीटनाशक उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ती.
गेंदे का बनाया जा सकता है स्प्रे
छिंदवाड़ा हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन डॉ. विजय पराड़कर ने बताया कि "गेंदे के फूलों से हर्बल कीटनाशक स्प्रे तैयार किया जा सकता है. जिसके लिए 50 ग्राम गेंदे के फूल को 24 घंटे छांव में सुखाया जाता है. इसके बाद 350 मिलीलीटर साफ पानी में उसको उबालकर 20 मिनट तक ठंडा होने के बाद उसे छानकर उपयोग में लाया जा सकता है. स्प्रे में भरकर पौधों की पत्तियां फूलों और जड़ों में छिड़काव करना चाहिए. तीन दिन के भीतर पौधे कीट मुक्त हो जाते हैं. खासतौर पर घरों में किचन गार्डन तैयार करने वाले लोगों के लिए ये स्प्रे बेहद लाभकारी सिद्ध होता है."
सब्जी के आस-पास गेंदे का पौधा लगाने से होता है फायदा