छिन्दवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की दिक्कतें कई मामलों में लगातार बढ़ती जा रही हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति में पूर्व सीएम कमलनाथ के सबसे नजदीक माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना अब भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सैयद जाफर ने दीपक सक्सेना से मुलाकात की.
कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
सैयद जाफर ने दीपक सक्सेना से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें इस मुलाकात का जिक्र है. दरअसल कुछ दिन पहले ही दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भी भोपाल में जाकर सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
नकुल नाथ की नामांकन रैली में नहीं हुए शामिल
दीपक सक्सेना ने जैसे ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया. उसके बाद उन्होंने कमलनाथ के बंगले में जाकर उनसे मुलाकात की थी. कमलनाथ से काफी देर की मुलाकात के बाद जब दीपक सक्सेना बंगले से बाहर निकले तो मीडिया से उन्होंने कहा था कि ''वे नकुल नाथ की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे और कांग्रेस के लिए काम भी करेंगे.'' लेकिन उसके अगले ही दिन जब नकुल नाथ की नामांकन रैली निकाली गई तो उसमें दीपक सक्सेना शामिल नहीं हुए. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपक जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर लेंगे.