मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ को बड़ा झटका! करीबी दोस्त दीपक सक्सेना ने पार्टी से किया किनारा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल - chhindwara deepak saxena join bjp - CHHINDWARA DEEPAK SAXENA JOIN BJP

Deepak Saxena Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कुछ दिनों पहले ही उनके छोटे बेटे ने भाजपा का दामन थामा था. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दीपक सक्सेना मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Deepak Saxena join BJP ?
भाजपा में शामिल होंगे दीपक सक्सेना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:30 PM IST

छिन्दवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की दिक्कतें कई मामलों में लगातार बढ़ती जा रही हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति में पूर्व सीएम कमलनाथ के सबसे नजदीक माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना अब भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सैयद जाफर ने दीपक सक्सेना से मुलाकात की.

कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा

सैयद जाफर ने दीपक सक्सेना से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें इस मुलाकात का जिक्र है. दरअसल कुछ दिन पहले ही दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भी भोपाल में जाकर सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

नकुल नाथ की नामांकन रैली में नहीं हुए शामिल

दीपक सक्सेना ने जैसे ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया. उसके बाद उन्होंने कमलनाथ के बंगले में जाकर उनसे मुलाकात की थी. कमलनाथ से काफी देर की मुलाकात के बाद जब दीपक सक्सेना बंगले से बाहर निकले तो मीडिया से उन्होंने कहा था कि ''वे नकुल नाथ की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे और कांग्रेस के लिए काम भी करेंगे.'' लेकिन उसके अगले ही दिन जब नकुल नाथ की नामांकन रैली निकाली गई तो उसमें दीपक सक्सेना शामिल नहीं हुए. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपक जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:

'चुनाव बाद हाशिये पर जाएंगे भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता', अमित शाह के बयान से मची खलबली

इंदौर की 'गेर', रंगों से ढंक जाएगा पूरा आसमान, क्‍या इस बार यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मिलेगी जगह?

मुख्यमंत्री दीपक सक्सेना के घर में कर सकते हैं भोजन

पूर्व कैबिनेट मंत्री सक्सेना के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें इसलिए भी मजबूत हो गई हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक साहू का नामांकन आज दाखिल होना है और इस नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई दिक्कत शामिल होंगे. राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि CM मोहन छिंदवाड़ा आएंगे और सबसे पहले दीपक सक्सेना के घर भोजन करने जाएंगे और फिर वे दीपक सक्सेना को मंच पर लाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.

Last Updated : Mar 27, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details