रात में छिंदवाड़ा के गांव में अचानक मचा हाहाकार, 2 ग्रामीणों की मौत, खोलना पड़ा अस्पताल - Chhindwara diarrhea outbreak - CHHINDWARA DIARRHEA OUTBREAK
बारिश के मौसम में उल्टी-दस्त का प्रकोप जारी है. छिंदवाड़ा जिले के बोरपानी गांव में इसी तरह का प्रकोप देखने को मिला. जहां ट्यूबवेल का दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छिंदवाड़ा: पांढुर्ना के बोरपानी गांव में दूषित पानी पीने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने गांव में ही स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात कर लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने एक ट्यूबवेल का पानी पी लिया था. इसके बाद खुद जिला कलेक्टर ने गांव का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया.
छिंदवाड़ा में डायरिया की दहशत (ETV Bharat)
इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत पांढुर्णा बीएमओ दीपेंद्र सल्लामेने बताया कि ''दूषित पानी पीने की वजह से अचानक गांव में डायरिया का प्रकोप आ गया था. 34 लोगों को पांढुर्ना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. गांव में लगातार जांच की जा रही है कि कोई और डायरिया से प्रभावित तो नहीं है.'' गांव में डायरिया फैलने की खबर के बाद कलेक्टर अजय देव शर्मा ने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया.
गांव में तैनात किया गया स्वास्थ्य विभाग का अमला (ETV Bharat)
गांव में तैनात किया गया स्वास्थ्य विभाग का अमला इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही तैनात कर दी गई. जिन लोगों को शुरुआती तौर पर उल्टी और दस्त हो रहे थे उनका इलाज प्राथमिक तौर पर गांव में ही किया गया. इसके बाद गंभीर लोगों को पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर ट्यूबवेल के पानी का सैंपल लिया है. SDO सुभाष गाडगेने बताया कि ''ट्यूबवेल नदी के किनारे लगा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते ट्यूबवेल में ऊपर से बहने वाला गंदा पानी रिसकर चला गया होगा, जिसकी वजह से पानी दूषित हो गया. इसकी जांच कराई जाएगी कि आखिर पानी में किस चीज की मात्रा अधिक थी, जिसके कारण यह जहर में तब्दील हो गया.''