छिंदवाड़ा।जिले के लाखों परिवार अप्रैल माह के राशन से वंचित रह गए हैं. परिवहन में देरी के कारण अप्रैल माह का राशन लैप्स हो गया है. पीड़ित परिवार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत कर राशन की मांग कर रहे हैं. हालांकि आपूर्ति विभाग ने अप्रैल माह के राशन के लिए अतिरिक्त राशन की डिमांड भेजी है. जिले के मुफ्त राशन पाने वाले हितग्राहियों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिल पाया है. जिले में चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण राशन का परिवहन 15 अप्रैल के बाद शुरू हुआ था.
हितग्राही राशन के लिए काट रहे चक्कर
परिवहन में लगे अन्नदूत के वाहन समय पर राशन नहीं पहुंचा सके. जिसके कारण ऑनलाइन पोर्टल से अप्रैल माह का राशन लैप्स हो गया. अब हितग्राही अप्रैल माह के राशन के लिए राशन दुकानों के चक्कर काट रहे हैं. राशन की उपलब्धता नहीं होने पर पीड़ित परिवारों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें की हैं. अप्रैल माह के राशन से वंचित परिवारों की सीएम हेल्प लाइन शिकायतें बढ़ते जा रही हैं.
छिंदवाड़ा जिले के चौरई, बिछुआ में बड़ी लापरवाही
चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण अन्नदूत के परिवहनकर्ताओं ने गेहूं, नमक व शक्कर का परिवहन भी नहीं किया. जिसके कारण हितग्राहियों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिल पाया. अतिरिक्त वाहन लगाने की अनुमति के बाद भी अन्नदूत के परिवहनकर्ताओं ने समय पर राशन नहीं पहुंचाया. सबसे ज्यादा गरीबों को नुकसान चौरई और बिछुआ ब्लॉक में हुआ है, जहां पर अब लगातार शिकायत सामने आ रही हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |