छिन्दवाड़ा। 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में बीजेपी के लिए प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पहुंचे. हालांकि शाह के 4 घण्टे देरी से पहुंचने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अमित शाह ने यहां करीब 700 मीटर का रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
अमित शाह के साथ दिग्गजों ने दिखाई ताकत
चुनाव प्रचार खत्म होने के 1 दिन पहले छिंदवाड़ा लोकसभा में रोड शो करने अमित शाह पहुंचे. अमित शाह ने छिंदवाड़ा के फवारा चौक से छोटी बाजार तक करीब 700 मीटर का रोड शो किया. इस रोड शो में अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. दरअसल 17 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी और 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा लोकसभामें मतदान होने हैं.
इस वजह से देरी से पहुंचे शाह
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 4:30 बजे छिंदवाड़ा में पहुंचकर रोड शो करना था, लेकिन गृहमंत्री का कार्यक्रम लेट हो गया. दरअसल, मौसम खराब होने के कारण शाह का हेलीकॉप्टर छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर नहीं उतर पाया. जिसकी वजह से केंद्रीय गृहमंत्री महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क के रास्ते छिंदवाड़ा पहुंचे और इसी कारण से शाह करीब 4 घंटे देरी से कार्यक्रम में शामिल हो पाए.