"मोर छंइहा भुंईया" एक फिल्म नहीं इमोशन है, पार्ट 2 से भी है ढेर सारी उम्मीद : मन कुरैशी - Mor Chaiya Bhuiya 2 - MOR CHAIYA BHUIYA 2
MOR CHAIYA BHUIYA 2 छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म "मोर छंइहा भुंईया 2" सिनेमाघरों में 24 मई 2024 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का प्रमोशन करने निर्माता और निर्देशक सतीश जैन के साथ पूरी स्टार कास्ट कोरबा पहुंची थी. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने फिल्म के स्टार कास्ट से खास बात की है. CHHATTISGARHI FILM
फिल्म मोर छंइहा भुंईया पार्ट टू की कहानी (ETV BHARAT)
कोरबा : छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर छंइहा भुंईया पार्ट टू " सिनेमाघरों में 24 मई को रिलीज होगी. यह अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर छत्तीसगढ़ी फिल्म मानी जा रही है. इसलिए फिल्म के कलाकार मन कुरैशी, दीपक साहू, दीक्षा जायसवाल और एल्सा घोष लगातार प्रदेश भर में इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में फिल्म के सभी कलाकार और निर्माता और निर्देशक सतीश जैन कोरबा पहुंचे.
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर बनी है फिल्म : फिल्म के निर्माता और निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि, "इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे मेरा मकसद यह था कि मैंने 24 साल पहले "मोर छंइहा भुंईया" बनाई थी. तब यह छत्तीसगढ़ की पहली रंगीन फिल्म थी. अनुज शर्मा इसके अभिनेता थे. यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में बसी हुई है." इस फिल्म का क्रेडिट मैं किसी से भी शेयर नहीं करना चाहता था."
"वर्तमान दौर सीक्वल का है. लोग मुझे काफी समय से कह रहे थे कि आप इसका सीक्वल बनाएं, लेकिन मैं नहीं बनना चाह रहा था. फिर मुझे लगा कि चलो बना लेनी चाहिए.पहली फिल्म 'मोर छंइहा भुंईया' शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष थी. यह फिल्म आज के राजनीतिक परिदृश्य पर कटाक्ष करती है, जिसे काफी मेहनत से बनाया गया है." - सतीश जैन, निर्माता और निर्देशक
लगभग सवा करोड़ है फिल्म का बजट : फिल्मों को स्क्रीन नहीं मिलने के सवाल पर सतीश ने कहा,"यह समस्या तो है, लेकिन मुझे स्क्रीन मिल जाती है. मुझे समस्या नहीं आती. लेकिन जो छत्तीसगढ़ के छोटे शहर हैं, वहां अच्छी खासी आबादी रहती है, लेकिन वहां सिनेमा हॉल नहीं है. सरकार को प्रोत्साहन देना चाहिए, सब्सिडी मिलनी चाहिए. जो बेरोजगारी युवा हैं, उन्हें इस क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहन मिलना चाहिए. फिल्म का बजट लगभग सवा करोड़ रुपये है."
"भोजपुरी फिल्मों का मार्केट बड़ा, हम तकनीक में आगे": सतीश ने यह भी कहा, "छत्तीसगढ़ का फिल्म उद्योग भोजपुरी और अन्य क्षेत्रीय उद्योगों से काफी आगे है. लेकिन उनका मार्केट काफी बड़ा है, इसलिए उन्हें दर्शक काफी मिलते हैं. हमारे साथ ऐसा नहीं है. हम तकनीक में काफी आगे हैं, लेकिन हमारा मार्केट छोटा है.
"एक इमोशन है मोर छाइयां भुइयां" :फिल्म के अभिनेता मन कुरैशी इसके पहले भी कई छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. कुरैशी "बीए पास", "हस झन पगली फंस जबे" जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ का सुपर स्टार भी माना जाता है. मन कुरैशी ने कहा, "बहुत सारे कलाकार हैं, सब अच्छा काम कर रहे हैं. इसके दूसरे पार्ट में जो अभिनेत्री हैं, वे तब पैदा भी नहीं हुई थी. इस फिल्म को 24 साल हो चुके हैं."
"मोर छंइहा भुंईया छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है. एक ब्रांड है, जिससे लोग कनेक्ट करते हैं. पार्ट 2 काफी अच्छी बनी है. फिल्म का परिदृश्य पूरी तरह से बदल दिया गया है. उम्मीद है कि यह पुराने वाले से भी ज्यादा बड़ी सुपरहिट साबित होगी." - मन कुरैशी, अभिनेता
सबने देखी है फिल्म मोर छंइहा भुंईया :फिल्म की अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल कहती हैं, "मेरे घर में जो बुजुर्ग हैं, दादा-दादी या नानी सभी कहते हैं कि हमने पुरानी वाली फिल्म 'मोर छंइहा भुंईया" देखी थी. उसके बाद हमने कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म देखी ही नहीं है, तो फिल्म का इस तरह का क्रेज है. जब पुरानी फिल्म बनी थी. तब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था. तब से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ी सिनेमा आगे बढ़ता गया है.
"अब यह फिल्म हम लेकर के आ रहे हैं. फिल्म में मेरा करैक्टर सीधी साधी चुलबुली लड़की का है. इस करैक्टर को करने में काफी मजा आया और मैं सतीश जैन जी को धन्यवाद भी देना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में यह किरदार निभाने का अवसर प्रदान किया." - दीक्षा जायसवाल, अभिनेत्री
"एलबम से आया, फिल्म थोड़ी चैलेंजिंग" :छत्तीसगढ़ी एल्बम "मोहनी" फेम दीपक साहू को इस फिल्म में वही किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे 24 साल पहले "मोर छंइहा भुंइया में अनुज शर्मा ने निभाया था. इस पर दीपक कहते हैं कि, "मैं बेहद सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वही किरदार निभाने का अवसर मिला, जिसे अनुज भईया ने निभाया था. हालांकि, अनुज भैया तो अनुज भैया हैं, उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता. लेकिन मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है."
"मैं वीडियो एलबम से फिल्मों में आया हूं. जाहिर सी बात है वीडियो में डायलॉग नहीं बोलने पड़ते हैं, लेकिन फिल्मों में डायलॉग डिलीवरी और इन सब पर काम करना पड़ता है. शुरू में मुझे लगा कि यह कैसे होगा. लेकिन जब शुरुआत हुई और सतीश जैन जी ने जिस तरह से हमें मार्गदर्शन दिया, उससे चीजें आसान होती चली गई. अब यह फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है." - दीपक साहू, अभिनेता
"पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है फिल्म" : फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही एल्सा घोष के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या मिलियन में है. एल्सा कहती हैं, "मेरी यह दूसरी फिल्म है. पहली फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म से और ज्यादा उम्मीद है. अपने नजदीक की सिनेमा घर में जाकर लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी."
"इस फिल्म में मेरा जो किरदार है, वह काफी बोल्ड है. नो फिल्टर वाला कैरेक्टर है. उसके मन में जो आता है, वह बोल देती है. मैं इस फिल्म में दीपक साहू जी के अपोजिट हूं. उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हूं. हमारे बीच की जो नोक झोंक है. वह दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है. इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं." - एल्सा घोष, अभिनेत्री
छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्म "मोर छंइहा भुंईया" ने पूरे छत्तीसगढ़ वासियों पर जो छाप छोड़ी वह ऐतिहासिक है. वहीं अब उसी फिल्म का दूसरा पार्ट "मोर छंइहा भुंईया 2" आ गया है. छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में यप फिल्म 24 मई को रिलीज होगी. पूरे स्टार कास्ट को इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं. उनका मनना है कि "मोर छंइहा भुंईया" छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में बसी हुई है. अब उसका पार्ट 2 भी ब्लॉकबस्टर साबित होगा.