जेल से छूटते ही छत्तीसगढ़ी एक्टर मनोज राजपूत पर धमकी का आरोप, पीड़िता ने केस कराया दर्ज - भिलाई नगर थाना
Chhattisgarhi actor Manoj Rajput: रेप के आरोपी छत्तीसगढ़ी एक्टर मनोज राजपूत ने जेल से छूटते ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे डाली है. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. ऐसे में फिर से पीड़िता ने धमकी देने का केस मनोज राजपूत के खिलाफ दर्ज कराया है.
भिलाई: कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ भिलाई नगर थाने में एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एक्टर मनोज राजपूत को जेल भेज दिया गया था. 13 दिन पहले उसकी गिरफ्तारी हुई है. तीन दिन पहले बेल पर बाहर आने के बाद एक्टर मनोज राजपूत पर रेप पीड़िता ने धमकी देने का आरोप लगाया है. दुष्कर्म पीड़िता ने भिलाई के थाने में केस दर्ज कराई है. जिससे अभिनेता मनोज राजपूत कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं.
जानिए पूरा मामला:ये पूरा मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. एक्टर मनोज राजपूत पर आरोप है कि 29 साल की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ एक्टर ने फिजिकल रिलेशन बनाया. पीड़िता के मुताबिक पिछले 12 सालों से वो शारीरिक संबंध बनाता रहा. शिकायत के बाद एक्टर पर भिलाई- 3 जीआरपी थाना पुलिस ने धारा 376, 377, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने एक्टर मनोज को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था.
पीड़िता को जान से मारने की धमकी:जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे डाली है. पीड़िता का आरोप है कि 4 मार्च को वो को वो दुर्ग न्यायालय में मनोज राजपूत के खिलाफ बयान दर्ज कराने गई थी. इस दौरान हनुमान मंदिर सेक्टर- 9 दर्शन करने गई. अपनी स्कूटी से जैसे ही हनुमान मंदिर गेट के पास वह पहुंची. मनोज राजपूत अपनी कार से नीचे उतरकर युवती को गाली देने लगा. इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पीड़िता ने भिलाई नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि जब वह सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी, तभी फिल्म एक्टर मनोज राजपूत वहां पहुंचा. उसने केस वापस लिए जाने को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस पर पीड़िता की शिकायत दर्ज की गई है. -अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग शहर
बता दें कि एक्टर मनोज राजपूत के खिलाफ भिलाई नगर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था. हालांकि इस धारा को हटा दिया गया था. ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद वापस पीड़िता को धमकी देना एक्टर को फिर से मुसीबत में डाल सकता है. इस बारे में टीआई राजकुमार लहरे ने जानकारी दी है कि पीड़िता की धमकी वाली शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.