छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में महिला आयोग की जनसुनवाई, किरणमयी नायक ने कहा- लोगों का विश्वास आयोग के प्रति बढ़ा - Public hearing in Mahasamund - PUBLIC HEARING IN MAHASAMUND

महासमुंद में महिला आयोग की जनसुनवाई गुरुवार को हुई. इस दौरान किरणमयी नायक ने कहा कि लोगों का विश्वास आयोग के प्रति बढ़ा है. इसलिए लोग आयोग का रूख कर रहे हैं.

Kiranmayi Nayak
किरणमयी नायक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 10:13 PM IST

लोगों का विश्वास आयोग के प्रति बढ़ा (ETV Bharat)

महासमुंद:जिले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की 8वीं जनसुनवाई जिला पंचायत सभागार में हुई. इस दौरान 25 प्रकरणों की सुनवाई की गई. इनमें 16 प्रकरण मानसिक प्रताड़ना , सम्पत्ति विवाद के 5 प्रकरण, दहेज प्रताड़ना के 2 और शारीरिक शोषण और मारपीट के एक-एक प्रकरण की सुनवाई हुई. सुनवाई में कुछ मामलों को कलेक्ट किया गया. कुछ की सुनवाई अगली तारीख के लिए तय की गई. वहीं, कई मामलों में सुनवाई हुआ.

लोगों का विश्वास महिला आयोग के प्रति बढ़ा:इस बारे में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा, "हमारे कार्यकाल के चार साल पूरे हो चुके हैं. इन चार सालों में प्रदेश में ये 266वीं सुनवाई थी. महासमुंद जिले की 8वीं सुनवाई हैं. महासमुंद में अभी तक करीब 225 प्रकरणों की सुनवाई हो चुकी है. प्रदेश में लगभग चार हजार मामलों में सुनवाई हो चुकी है. ढाई हजार मामलों की और सुनवाई होनी है, जिससे लोगों का विश्वास महिला आयोग के प्रति बढ़ा है. यही कारण है कि महिला आयोग में प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है.

जल्दी न्याय के लिए लोग करते हैं आयोग का रूख: महासमुंद में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग ने कई मामलों में सुनवाई की. 25 मामलों में सुनवाई होनी थी. कई मामलों में सुनवाई हुई. इस बीच कुछ मामलों में फैसला अगली सुनवाई को होना बताया गया. बता दें कि महिला आयोग की ओर से हर जिले में जनसुनवाई कर निःशुल्क लोगों की समस्याओं का निपटान किया जाता है. साथ ही पीड़ित पक्षों को तुरंत न्याय भी मिल जाता है. यही कारण है कि लोग जल्दी न्याय के लिए महिला आयोग का रूख करते हैं.

कोरबा में महिला आयोग की जनसुनवाई, नाराज महिला रोते बिलखते निकली बाहर, जानिए पूरी कहानी - Public hearing in Korba
5 लाख में तलाक का हुआ समझौता, पहली किश्त में 2 लाख रुपये का किया भुगतान - Public hearing in Bilaspur
रायपुर में महिला आयोग की जनसुनवाई, किरणमयी नायक ने फोटो वायरल करने वालों को दी सख्त चेतावनी - CG Women Commission Public hearing
Last Updated : Aug 8, 2024, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details