रायपुर: अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 40 लाख के 7 इनामी नक्सलियों को मार गिराने का दावा सुरक्षा बलों ने किया. इस एनकाउंटर में गांव के चार नाबालिग भी घायल हुए. जिसके बाद ग्रामीणों, सोशल एक्टविस्ट और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए. इधर छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नक्सली घटनाओं में आम लोगों की मौत को लेकर सवाल पूछा.
चरणदास महंत का गृहमंत्री से सवाल: नेता प्रतिपक्षचरणदास महंत ने गृह मंत्री विजय शर्मा से प्रश्न पूछा "1 जुलाई से 24 नवंबर 2024 तक नक्सली घटनाओं में 24 आम आदमियों की मौत आपने स्वीकार किया है. इनमें से कितने जनप्रतिनिधि है, कितने बच्चे हैं, कितने आम लोग है. उनका नाम, पता और उम्र के बारे में जानकारी दे पाएंगे?"
गृह मंत्री विजय शर्मा ने चरण दास महंत के सवाल का जवाब देना शुरू किया. उन्होंने कहा "नक्सलवाद का दंश पूरा समाज झेल रहा है. 1995 में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जब अविभाजित मध्य प्रदेश के गृह मंत्री थे तब भी नक्सलवाद बड़ा मुद्दा था. जानकारी देने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है."
गृह मंत्री विजय शर्मा ने मानसून सत्र में पूछे सवाल का मुद्दा उठाया: सवाल गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि 24 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सवाल किया था कि "मेरी शंका है कि नक्सली बताने के लिए पुलिसवाले भरमार बंदूक को ले जाते हैं, उसकी बॉडी के साथ भरमार रख देते हैं. भरमार बंदूक जब्त हो जाता है और वह नक्सली हो जाता है." इस तरह का आरोप नेता प्रतिपक्ष ने जवानों पर लगाया था. सुरक्षा बलों पर लगाया था." ये बोलते हुए गृहमंत्री आवेश में आ गए.
विजय शर्मा ने सदन में पिछले प्रश्नों की सूची के बारे में बताते हुए आगे कहा कि "सारे प्रश्नों की सूची मेरे पास है. कौन कौन नक्सली है, कौन कहां है. बारूद असलहा किस माल खाने में रखा है. एक प्रश्न किया गया विधायक रेणु जोगी के माध्यम से, जिसे 29 फरवरी 2020 को पूछा गया. 15 फरवरी को 2021 को धनेंद्र साहू ने पूछा." गृह मंत्री के इतना बोलते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने गृहमंत्री को सवाल पर केंद्रित रहने को कहा. इसके बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी हंगामा हुआ.