छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश के आसार, अगले 3 दिन बिजली और अंधड़ का भी अलर्ट - Chhattisgarh weather news - CHHATTISGARH WEATHER NEWS
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है. प्रदेश में अगले तीन दिनों में बारिश, बिजली गिरने और अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस और सिस्टम बनने को इसकी वजह बताया है.
रायपुर:छत्तीसगढ़ वासियों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिलने वाली है. रायपुर मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक के लिए छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवाएं और बिजली गिरने के अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम में बदलाव की वजह से अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट: छत्तीसगढ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और सिस्टम बनने की वजह से यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बिजली गिरने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. इस दौरान रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना अधिक है.
अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना: मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ में शनिवार को सबसे अधिकतम तापमान रायगढ़ में 43.5 डिग्री दर्ज किया. जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया.
प्रदेश के शहरों का तापमान :
शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 43.5 डिग्री दर्ज किया गया.
रायपुर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया.
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया.
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया.
राजनादगांव का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.