छत्तीसगढ़ में क्या रिकार्ड तोड़ेगा तापमान, अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री पार, बारिश से और बढ़ेगा तापमान - chhattisgarh climate Change - CHHATTISGARH CLIMATE CHANGE
छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. कहीं पर भीषण गर्मी पड़ रही तो कहीं पर बारिश का दौर है. हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है. आईएमडी के अनुसार, बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के तापमान में कोई कमी नहीं आएगी, बल्कि ये और बढ़ सकता है.
रायपुर: प्रदेश में मार्च के महीने से गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन अप्रैल महीने में मौसम में बार बार बदलाब देखने को मिल रहा है. इस बीच रायपुर मौसम विभाग ने लू और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
लू और हीटवेव का अलर्ट: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में लू और भीषण लू की स्थिति बनी रहने वाली है. आईएमडी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में इस समय आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: अफगानिस्तान से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है, जिसका सीधा असर उत्तर और मध्य भारतीय राज्यों में देखने को मिल सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से छत्तीसगढ़ समेत पूर्वी, पश्चिम, मध्य और उत्तरी भारतीय राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इसलिए यहां आने वाले एक हफ्ते में हीटवेव की संभावना कम है. लेकिन आईएमडी ने बताया है कि बारिश से छत्तीसगढ़ में तापमान कम होने के बजाए और बढ़ सकती है.
"दक्षिण पूर्व झारखंड से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इसके साथ ही मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक एक द्रोणिका महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए केरल तक वनी हुई है. इस सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक दो जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है. लेकिन अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकती है. यानी की गर्मी बढ़ेगी." - अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
रायपुर का अधिकतम तापमान 36.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज.
पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.02 डिग्री दर्ज.
राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज.