रायपुर:छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत लाभार्थियों को जारी किए गए सभी 77 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण कर रही है. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी. राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने एक नया मोबाइल एप बनाया है. इस एप के जरिए राशनकार्ड धारक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है.
बुजुर्ग और दिव्यांग को विशेष सुविधा:खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऐप खाद्य विभाग की वेबसाइट (http://khadya.cg.nic.in/) पर अपलोड कर दिया गया है. जिन लाभार्थियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल फोन नहीं है या जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, उनके लिए उचित मूल्य की दुकानों पर राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा करने का प्रावधान किया गया है. इस प्रक्रिया में बहुत बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लाभार्थियों को विशेष सुविधाएं दी जाएगी.